RAS 2021 : परीक्षा देने पहुंचे 50 फीसदी से भी कम लोग, 3.28 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

By: Ankur Wed, 27 Oct 2021 3:09:03

RAS 2021 : परीक्षा देने पहुंचे 50 फीसदी से भी कम लोग, 3.28 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

राजस्थान में आज बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती के लिए 2046 सेंटर पर RAS प्री परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई और 1 बजे तक संपन्न हो गई। हैरानी की बात यह रही कि परीक्षा देने 50 फीसदी से भी कम लोग पहुंचे। भर्ती के लिए देशभर के 6 लाख 48 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। लेकिन परीक्षा में 49.37 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 3 लाख 28 हजार 147 अनुपस्थित रहे। RAS भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही जयपुर समेत प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में परीक्षा के दौरान सरकार ने नेटबंदी लगा थी। इस दौरान लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद रही। दोपहर 1 बजे बाद प्रदेश के शहरों में इंटरनेट सेवा बहाल हुई।

रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद RPSC पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही प्रदेश के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जहां संदिग्ध छात्रों की विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्क्वायड, ऑब्जर्वर, केंद्र अधीक्षक और आंतरिक सतर्कता दल के साथ विशेष निगरानी दल बनाया गया है, जो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे।

राजस्थान में होने जा रही RAS भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर में रोडवेज बसों में 4 दिन तक मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और पेपर खत्म होने के एक दिन खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे। फ्री सफर के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखने होंगे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कुल्लू-मनाली से भी ज्यादा ठंडा रहा शेखावाटी, 9 डिग्री पर पहुंचा पार

# ‘सूर्यवंशी’ का गाना और ‘तड़प’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज, वेबसीरीज ‘अक्कड़-बक्कड़ रफूचक्कर’ का टीजर भी देखें

# काला पानी जेल पहुंच कंगना ने सावरकर को किया याद, पंकज ने मनोज को ऐसे दी बधाई, सुशांत की बहन...

# तमिलनाडु: पटाखों की दुकान में हुआ धमाका, 6 लोगों की मौत

# दिसंबर में होगी विक्की-कैटरीना की शादी! पवनदीप ने अरुणिता के साथ रिश्ते पर कहा, रितिक रोशन...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com